कल सुबह से हर एक न्यूज चैनल पे बहोत अच्छी अच्छी और दिल को ठंडक पहुचनेवाली खबरे आ रही है। की भारतीय आर्मी के जवानो ने अपनी होशियारी चतुराई और बहादुरी से आतंकवदीओ को ७२ हो के पास कैसे पहुँचाया। Gujarati blog ગુજરાતી બ્લોગ
लेकिन मीडिया एक बुद्धिजीवी तबक्का ऐसा भी है जिसे सीधी बात समज में नहीं आ रही है। और जिस्म चाहे उनका हिन्दुअस्तान में रहता हो लेकिन दिल से पाकिस्तानी है। Gujarati blog ગુજરાતી બ્લોગ
यहाँ पर में एक बात क्लियर करना चाहता हु की कई मीडिया अजेंसी ने हिज्बुल के आतंकवादी का नाम सबजर भट छपा हो हालाँकि सही नाम सबजर बट्ट है। तो ये मेरी नम्र गुजारिश है ठीक करे।Gujarati blog ગુજરાતી બ્લોગ
मीडिया के कई लोगो ने ये खोज निकला के बुरहान वाणी का मित्र ये सबजार बट्ट नाम का कुत्ता कुत्ता क्यों बना ? तो भाई मिडिया के सामने कई तथ्य आये जैसे की बुरहान वाणी के मामले में भी आये थे की उनके पापा स्कूल के हेड मास्टर थे लेकिन एक दिन उन्होंने अपने बेटे को खाना नहीं दिया तो भाई साहब तो निकल पड़े आतंकवादी बनने वैसे उसे मालूम था की उनकी गोली की भूख इंडियन आर्मी ही मिटा सकती है। अब ये सबजर को उनकी प्रेमिका के परिवार वालो ने अपनाया नहीं इसलिए ये आतंकवादी बने है ऐसा एक भारत के बुद्धिजीविओ ने खोज निकला। (अरे यार हमको तो प्रेमिका तक ने अपनाया नहीं था लेकिन हम तो आतंकवादी बनने की जगह पर गेंहू के खेत में काम करने लग गए थे )Gujarati blog ગુજરાતી બ્લોગ
आज ब्लॉग पोस्ट का आशय यही है की आप लोग पहचान सके की हमारे ही देश में कौन लोग है जो की खाते हमारी है पर चाकरी पाकिस्तान की करते है। बाकि सब न्यूज़ एजेंसी तरह वो देशद्रोही कब जन्मा और कब मरा ये न तो मुझे जानने की जरुरत है न तो आपको। हम तो बाहुबली की तरह यही कहेंगे की जब तक भारतीय सेना हमारी रक्षा करने के लिए तैयार खड़ी है तब तक हमारे देश पे वार कर सके ऐसा कोई पैदा नहीं हुवा . . वन्स अगेन सेलुट तो इंडियन आर्मी। भारत माता की जय
Comments
Post a Comment